रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पहले पुलिसकर्मियों ने अवैध गांजे की गाड़ी पकड़ी, फिर तस्करों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया. इस तरह के कृत्य करने पर पुलिस विभाग पर सवाल उठना लाजमी था. इसलिए पुलिस अधिकारियों ने पहले ही इस पर मरहम लगा दिया. दरअसल डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर एसपी संतोष कुमार ने जनकपुर टीआई और एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर गाड़ी सहित अवैध गांजा पकड़ने और आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप सही पाया गया है.
कोरिया जिले के जनकपुर टीआई जवाहर लाल गायकवाड़ और कुंवारपुर चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मीचंद कश्यप पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने निलंबित करने की कार्रवाई की है. इसके साथ ही प्रकरण में विभागीय जांच का आदेश दिया है. निलंबन अवधि में उक्त दोनों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र बैकुण्ठपुर नियत किया गया है.
यह घटना 3 अगस्त को बहरासी थाना जनकपुर में हुई थी. जिसमें एक गांजा की गाड़ी में सवार तीन लोगों को पकड़ा गया था. जिसके बाद थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने पैसे लेने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया था. इसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद एसपी संतोष सिंह ने एएसपी धीरेंद्र पटेल को प्राथमिक जांच करने को कहा गया. जिसकी रिपोर्ट सामने आने पर डीजीपी के पास भेजा गया. उसके बाद यह निलंबन की कार्रवाई की गई.
बता दें कि इससे पहले ही डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया था कि अवैध शराब और गांजे के व्यवसाय पर कठोरतम कार्रवाई करें. अवस्थी ने निर्देश जारी किये थे कि अवैध शराब और गांजे की तस्करी होने पर संबंधित थाना प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus