नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन होने से बड़ा हादसा हुआ था. भूस्खलन की चपेट में आने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. इस हादसे में 13 लोगों को बचाया भी गया है. वहीं 25-30 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम खोजबीन में जुटी हुई है.
दरअसल किन्नौर में बुधवार को भूस्खलन के दौरान कार, ट्रक और बस चपेट में आ गए. इसका वीडियो भी सामने आया है. पहाड़ दरकने के बाद मलबे में रोडवेज बस समेत 6 गाड़ियां दब गई थीं. पत्थर गिरने से एक ट्रक नदी किनारे लुढ़क गया. वहीं भूस्खलन वाली जगह पर सड़क साफ करने के बाद मलबे में सिर्फ रोडवेज बस की बॉडी का एक टुकड़ा मिला है.
बस और उसमें सवार 25 यात्रियों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर अंधेरा और फिर से भूस्खलन के खतरे को देखते हुए बुधवार रात 9 बजे बचाव और खोजी अभियान बंद कर दिया गया. अब गुरुवार अल सुबह से अभियान की शुरुआत हो गई है. माना जा रहा है कि हरिद्वार जा रही हिमाचल रोडवेज की बस सतलुज नदी में गिर गई. क्योंकि बचाव अधिकारी इसे मलबे के नीचे नहीं ढूंढ पाए.
हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन ऑपरेशन केंद्र की ओर से जारी ताजा सूचना के अनुसार घटना स्थल पर ड्रोन से भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एक ट्रक और यात्री गाड़ी (टाटा सूमो) को मलबे से निकाल लिया गया है. टाटा सूमो में सवार 8 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में भूस्कलन के कई हादसे हो चुके हैं.
Landslide in Himachal's Kinnaur hits a bus and a truck, several feared trapped. ITBP team rushed for rescue ops. @IndiaToday pic.twitter.com/J2dJrHWFkT
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 11, 2021
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus