दुर्ग। दुर्ग बस स्टैंड के पास स्थित मण्णपुरम गोल्ड लोन ऑफिस में दोपहर करीबन दो बजे हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोला. लूट को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में जुटे लुटेरों में एक को पुलिस ने गेट पर ही दबोच लिया, वहीं दूसरा लुटेरा भागने में कामयाब रहा. फरार लुटेरे की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, मण्णपुरम गोल्ड लोन ऑफिस में लूट को अंजाम देने पहुंचे हथियारबंद नकाबपोशों ने दहशत का मौहाल बनाने के बाद एक बैग में पैसे भरकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान मण्णपुरम गोल्ड लोन के केरल स्थित मुख्यालय से मिली सूचना और कार्यालय में बजे सायरन से सतर्क हुई दुर्ग पुलिस ने कार्यालय के गेट के बाहर ही एक हथियारबंद लुटेरे को दबोच लिया, वहीं दूसरा लुटेरा भागने में कामयार रहा.
पकड़े गए लुटेरे के पास से लूटे हुए पैसों से भरा बैग और हथियार बरामद किया. इसके साथ ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार भी जब्त की. वहीं मौके से भागने में कामयाब रहे लुटेरे का दूसरा साथी को पकड़ने के लिए अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.
आरोपी के पास से मिला प्रेस आईडी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पकड़े गए आरोपी के पास से एक फेक प्रेस आईडी मिला है. इसमें ‘छत्तीसगढ़ अब तक’ के प्रेस आईडी पर विनय बाफना के नाम से आईडी बनाया गया है. पुलिस ने इस प्रेस आईडी को फेक बताया है.
हेडक्वार्टर से मिली लूट की जानकारी- एसपी
इस मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में दो हथियार बंद लुटेरे लूट की नियत से पहुंचे थे. उनके हेडक्वार्टर से जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर रवाना किया गया था. आरोपी भागने की फिराक में थे, इसी दौरान उनको धरदबोचा गया है. एक आरोपी मौके से भाग निकला है, जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी से लूटा हुआ रुपया और हथियार बरामद किया गया है.