सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 98 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज 146 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में 9 लाख 88 हजार 483 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 1 हजार 509 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 545 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 42 हजार 946 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

अब तक 1.31 करोड़ लगाए गए टीके

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (11 अगस्त तक) 1 करोड़ 31 लाख 17 हजार 523 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 1 करोड़ 4 लाख 49 हजार 579 लोगों को इसका पहला टीका और 26 लाख 67 हजार 944 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 3 लाख 9 हजार 539 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 17 हजार 470 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख 78 हजार 358 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 45 लाख 44 हजार 212 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं 2 लाख 46 हजार 616 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 33 हजार 283 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 18 लाख 51 हजार 021 और 18 से 44 आयु वर्ग के 3 लाख 37 हजार 0 24 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.

कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए बालोद जिले में अब तक 4 लाख 64 हजार 920, बलौदाबाजार में 4 लाख 54 हजार 547, बलरामपुर में 2 लाख 48 हजार 718, बस्तर में 3 लाख 84 हजार 678, बेमेतरा में 2 लाख 38 हजार 331, बीजापुर में 1 लाख 16 हजार 508, बिलासपुर में 8 लाख 19 हजार 992, दंतेवाड़ा में 1 लाख 58 हजार 652, धमतरी में 4 लाख 25 हजार 975, दुर्ग में 9 लाख 60 हजार 217, गरियाबंद में 2 लाख 18 हजार 895, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1 लाख 68 हजार 0 30, जांजगीर-चांपा में 6 लाख 18 हजार 421 और जशपुर में 3 लाख 58 हजार 906 टीके लगाए जा चुके हैं.

कबीरधाम जिले में कोरोनारोधी टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर 3 लाख 39 हजार 788, कांकेर में 3 लाख 37 हजार 079, कोंडागांव में 2 लाख 14 हजार 965, कोरबा में 5 लाख 73 हजार 973, कोरिया में 2 लाख 52 हजार 771, महासमुंद में 6 लाख 60 हजार 816, मुंगेली में 2 लाख 60 हजार 402, नारायणपुर में 50 हजार 077, रायगढ़ में 13 लाख 37 हजार 041, रायपुर में 16 लाख 43 हजार 524, राजनांदगांव में 8 लाख 92 हजार 137, सुकमा में 1 लाख 52 हजार 814, सूरजपुर में 2 लाख 95 हजार 008 तथा सरगुजा में 4 लाख 70 हजार 338 टीके अब तक लगाए गए हैं.

देखें जिलेवार आंकड़े-