शब्बीर अहमद, भोपाल। बढ़ती महंगाई और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति ने मानसून सत्र को दो दिन के भीतर समेटने पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया है। प्रजापति ने कहा कि कमलनाथ ने कहा था कि जनता से जुड़े मुद्दे पर विधानसभा में बात करें। सत्ता पक्ष मनमानी करता रहा। कोरोना से मौत, बढ़ते अपराध, ओबीसी आरक्षण, जहरीली शराब, महंगाई, पेगासस मामले पर सरकार के पास जवाब नहीं है। 3 घंटे में ही विधानसभा को समेटे दिया। चर्चा से सरकार डर गई।

प्रजापति ने कहा कि सिर्फ कड़ी सजा के प्रावधानों से अपराध नहीं रुकेंगे। शासन-प्रशासन की मंशा जहरीली शराब पर अंकुश लगाना है। बलात्कार के मामले में प्रदेश बदनाम है। पोल खुलने की डर से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई। सरकार ओबीसी को आरक्षण नहीं देना चाहती है।

इसे भी पढ़ें ः एमपी में कांग्रेस नेताओं ने भी ट्विटर में बदले फोटो, लिखा- “मैं भी राहुल गांधी”

कमलनाथ ने आरक्षण के लिए बोला था और ओबीसी समाज को दिया भी। मेरे विधानसभा अध्यक्ष रहते अच्छे से विधानसभा चली। रात 12 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही चली। सरकार ने पैरवी नहीं कि इसके कारण ओबीसी आरक्षण कोर्ट मे कमजोर हो गया।

इसे भी पढ़ें ः “मैं भी राहुल गांधी” कैम्पेन पर बोले सारंग- … कांग्रेस को बर्बाद कर दिया