रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश में विपक्ष लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कर्ता-धर्ता दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. इन सबके बीच प्रदेश की जनता भविष्य को लेकर चिंतित है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरोना तीसरी लहर की आशंका लगातार व्यक्त की जा रही है, उसके बावजूद प्रदेश की सरकार जरा भी चिंतित और सतर्क नहीं. समय रहते डाटा केंद्र सरकार को भेज दिया जाता तो परिस्थितियां बेहतर होतीं, लेकिन कोरोना को लेकर पहले की तरह प्रदेश की सरकार जरा भी गंभीर नहीं है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या करीब 10 लाख, 3 हजार 439 हो गई है. वहीं प्रतिदिन ही राज्य में करीब 120 से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं. यह स्थिति कभी भी भयावह हो सकती है. सरकार ने खुद ही स्वीकार किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में 9 लाख 95 हजार 489 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 13 हजार 453 मामलों में संक्रमितों की मौत हुई है.
एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तमाम विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संबंधित विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. गाहेबगाहे इस मुद्दे को उठाकर वे सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं.