दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ऊंची सोच और पक्के इरादे के साथ हर नारी की सुरक्षा का वादा कर रही है. महिलाओं से जुड़े अपराध को रोकने और उनकी मदद करने के लिए दुर्ग पुलिस आज से ‘पिंक गश्त’ की शुरुआत कर रही है. जिससे महिलाओं को ऑनलाइन उत्पीड़न, पीछा करना और यौन अपराध जैसे क्राइम से छुटकारा मिलेगा. जिलेभर की महिला पुलिसकर्मी एक साथ गश्त करेंगी.
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं के बढ़ते अपराध को देखते हुए उन्हें जागरूक करने के लिहाज से पिंक गश्त की आज से शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला पुलिस की टीम हर चौक-चौराहों और आउटर एरिया में गश्त करेगी. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है. पिंक गश्त के समय पुलिस की टीम महिलाओं को चाभी का छल्ला (key ring) भी बाटेगी. जिसमें कंट्रोल रूम और महिला थाना प्रभारियों का नंबर दर्ज है.
साइबर अपराध से बचने के उपाय
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे की पता, मोबाइल नंबर, व्यक्तिगत मेल आईडी और अन्य संवेदनशील पहचान संबंधी जानकारी को खुले तौर पर साझा करने से बचें.
- कभी भी किसी को, चाहे वह कोई भी हो, अपने संवेदनशील चित्र, वीडियो न भेजें.
- अपनी व्यक्तिगत तस्वीरों को सार्वजनीक रूप से सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा न करें.
- उचित सत्यापन और पुष्टि के बिना कभी भी मित्रता का अनुरोध स्वीकार न करें.
- संदिग्ध लिंक पर कभी भी क्लिक न करें या तब तक डाउनलोड न करें, जब तक आप स्रोत की प्रामाणिकता को सत्यापित न कर लें.
- विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंटस और ईमेल्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें.
- सुरक्षा और गोपनीयता के फीचर्स के बारे में जागरूक रहें और उन्हें सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर सुरक्षात्मक मापदंड को सक्रिय करें.
- जब आप उनका उपयोग नहीं कर रहें हो तो अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वेब कैमरों को बंद कर दें.
- चुप्पी रखकर पीड़ा नहीं भोगें, परिवार और दोस्तों की मदद लें.
- ऑनलाइन व्यक्त किये गए किसी भी प्रकार की पक्षपाती विचारों को कभी भी पोस्ट या समर्थन न करें.
महिलाएं खुद को सुरक्षित कैसे रखें
- ऑटो या किसी अपरिचित के वाहन में बैठते समय वाहन का नंबर ड्राइवर की फोटो CLICK करके नीचे दिए नंबर पर WHATSAPP से भेज दें. संभव हो तो ड्राइवर को महसूस करायें कि वाहन नंबर फोटो का पुलिस कंट्रोल रुम को सुरक्षा के लिए भेज दिया गया है.
- आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें. जिससे आपके आत्मविश्वाश में वृद्धि होगी और आप स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकेंगी.
- सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करें. इस पर लोगों से जुड़ने, उनसे दोस्ती बढ़ाने या उनसे जल्दी मिलने को उत्सुक न रहे.
- रोड पर चलते समय किसी भी स्थिति में हैडफोन का उपयोग न करें.
- Women Helpline – 9111801091/9479191753 Control Room – 9479192099| Emergency Dial – 112
- दुर्ग पुलिस पीड़ित महिला/बालिका या जिसे जरुरत हो, उनकी काउंसिलिंग कर उनके सहयोग के लिए तत्पर है.
- किसी भी प्रकार के ड्रिंक्स लेने में सावधानी बरते, अंजान व्यक्ति द्वारा ड्रिंक्स दे तो उसे स्वीकार न करें. परिचितों के साथ यदि ड्रिंक्स लेती भी है, तो उसे अपने से अलग न करें. ताकि कोई ड्रिंक्स में नशीला पदार्थन मिला दें.
- किसी भी व्यक्ति पर आंख बंद कर विश्वाश न करें.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक