नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए केसेस में आज कमी आई है. शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,667 नए केस मिले हैं, जो कल की तुलना में करीब 3.6 फीसदी कम हैं. वहीं 478 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना का खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है, क्योंकि अब भी कोरोना के मिलने वाले नए केस, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है.

इसे भी पढ़े- IND VS ENG 2nd Test : इंग्लैंड की शानदार वापसी, इतने रन पर टीम इंडिया को किया ढेर, तीन विकेट पर बनाए 119 रन 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,667 नए केस मिले हैं. वहीं इसी दौरान 35743 लोग ठीक हुए हैं. इस तरह से देश में कोरोना से अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,13,38,088 हो गई है. वहीं देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3,87,673 है.

इसे भी पढ़े- टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने कहा- बंगाल उपचुनाव में बीजेपी जीतेगी, मचा बवाल 

  • कुल मामले: 3,21,56,493
  • सक्रिय मामले: 3,87,673
  • कुल रिकवरी: 3,13,38,088
  • कुल मौतें: 4,30,732

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 63,80,937 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53.61 करोड़ टीकाकरण हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.45% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.73% है.

इसे भी पढ़े- 14 अगस्त का राशिफल : मिथुन को मानसिक अशांति संभव, इसे व्यापार में होगा लाभ, जानें अपनी राशि का हाल 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus