नई दिल्ली। ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को अनलॉक कर दिया है. राहुल गांधी का अकाउंट एक सप्ताह तक अस्थायी तौर पर सस्पेंड था. कांग्रेस के साथ तकरार के बीच ट्विटर ने शनिवार को यह कदम उठाया है. वहीं इससे पहले ट्विटर ने इंडिया प्रमुख का ट्रांसफर कर दिया है.

कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में दलित बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन बताया था. इसके बाद ट्विटर ने राहुल समेत पार्टी और कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए थे.

इसे भी पढ़े- BJP के ‘मैं भी चौकीदार’ के बाद अब लाखों कांग्रेसियों ने कहा- ‘मैं भी राहुल गांधी, कई कद्दावर नेताओं ने ट्विटर पर बदला अपना नाम…

अनलॉक किए जाने के ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को वीडियो स्टेटमेंट जारी कर राहुल ने ट्विटर पर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि एक कंपनी के रूप में देश की राजनीति तय करने का काम ट्विटर कर रहा है, जो लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है. उन्होंने कहा था कि ये केवल मेरी आवाज बंद करने की बात नहीं, करोड़ों लोगों को चुप कराने का मामला है.

इसे भी पढ़े- ‘मैं भी राहुल गांधी’ अभियान: देशभर में 5000 कांग्रेस नेताओं के Twitter अकाउंट लॉक, छत्तीसगढ़ के भी करीब 30 नेताओं के अकाउंट पर लगा ‘ताला’- कांग्रेस

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट लॉक होने के बाद यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में बीते दिनों ट्विटर (Twitter) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं ‘मैं भी राहुल गांधी’ अभियान भी छेड़ दिया है. हजारों कार्यकर्ताओं ने ट्विटर में अपना नाम बदलकर राहुल गांधी लिख लिए हैं. इन सबको लेकर ट्विटर ने कांग्रेस के करीब 5000 कार्यकर्ताओं का अकाउंट लॉक कर दिया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus