हेमंत शर्मा, इंदौर। देश में भिक्षुकों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इसमें कई भिक्षुक ऐसे भी हैं जो ठीक होने के बावजूद भी अपाहिज होने का ढोंग कर भीख मांगते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है. जहां एक शख्स अपना एक हाथ कुर्ते के अंदर छिपाकर लोगों से भीख मांगते हुए दिखाई दिया.
इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक करने पर Twitter को कांग्रेस की धमकी, कमलनाथ बोले- समय आने पर हिसाब लिया जाएगा
दरअसल, मामला शहर के एलआईजी चौराहे का है. जहां एक भिक्षुक ने अपना एक हाथ कुर्ते के अंदर छिपाकर लोगों से भीख मांगता नजर आया. जब उस शख्स वहां तैनात पुलिसकर्मी ने पकड़ा तो माफी मांगता नजर आया. पुलिसकर्मी ने पूरी हरकत अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. युवक किस प्रकार से अपना एक हाथ अंदर छुपा कर अपाहिज बनने की नौटंकी कर रहा था और लोगों से भीख मांग रहा था.
इसे भी पढ़ें ः राहुल गांधी ट्विटर अकाउंट लॉक होने पर मंत्री सारंग ने साधा निशाना, कहा- उनकी ‘मम्मी सोनिया’ को मांगना चाहिए माफी
आपको बता दें कि इसी तरह का एक मामला इंदौर में पहले में भी आ चुका है. जिला प्रशासन की फ्री भिक्षुक मुहिम भी इंदौर में फेल होती नजर आ रही है. इसके पहले इंदौर में जिला प्रशासन ने शहर को भिक्षुक फ्री करने के लिए मुहिम चलाई थी और बिच्छू कोको सेंटर होम भी भेजा गया था. बावजूद इसके इंदौर के हर चौराहे पर बड़ी संख्या में भिक्षुक नजर आते हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक