स्टेज डांसर कोमल रंगीली का डांस राजस्थान और हरियाणा में काफी पॉप्युलर हैं. कोमल रंगीली के डांस को काफी पसंद किया जाता है. उनका ऐसा ही एक हॉट डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कोमल गाने ‘रात दिया बुता के पिया क्या-क्या किया’ पर स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं. इस गाने में दर्शक खूब झूमते नजर आ रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=ncNYKntANHI

इसे भी देखें – धमाकेदार वीडियो : सपना शर्मा ने गीली कुर्ती में किया फूहड़ डांस, भड़के लोग

सोशल मीडिया पर हॉट डांस वीडियो खूब छाया हुआ है. इस वीडियो में हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली ने स्टेज पर आग लगा दी है. कोमल हरियाणवी के साथ-साथ भोजपुरी और हिंदी गानों पर डांस करती हैं. यूट्यूब पर कोमल रंगीली का एक डांस वीडियो जबरदस्त धूम मचा रहा है. यह वीडियो एक स्‍टेज कार्यक्रम का है.

Read more – Cyber Security Alert; Media Houses Cautioned Against Breach on August 15