मुरादाबाद. अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ट्रैक्टर के साथ नगर के मुख्य मार्गो से ट्रैक्टर-तिरंगा रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इसके बाद एसडीएम और डिप्टी एसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में तीनों कृषि कानून वापस लेने सहित सात मांग की गई.

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुस्लिम इंटर कॉलेज के सामने से ढाल चौराहा, कमाल पुरी चौराहा, बाबू रामपाल द्वार चौराहा,स्योहारा बस स्टैंड बुध बाजार, गंज बाजार और मदीना ज्वेलर्स कदीर तिराहा से होकर ट्रैक्टर रैली निकाली. नूरी मार्केट कदीर तिराहा पर डिप्टी एसपी डॉक्टर अनूप सिंह और एसडीएम परमानंद सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें – किसान नेता राकेश टिकैत बोले- अब फोर्स भी हमारे साथ, 15 अगस्त को लेकर किसानों से की यह अपील…

ज्ञापन में मांग की गई कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं, सभी फसलों और एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाए जाएं, नया बिजली कानून रद्द किया जाये आदि मांग की गई. रैली में कैलाश सिंह प्रीतम सिंह, जीत सिंह,मदन सिंह,जय सिंह, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे. किसानों ने ज्ञापन सौंपकर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है.

Read more – Cyber Security Alert; Media Houses Cautioned Against Breach on August 15