दुर्ग। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के मद्देनजर जिले के होटल, लॉज, ढाबा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की संघन चेकिंग की गई. जिला दुर्ग के 50 से अधिक फिक्स और नाकेबंदी प्वॉइंट्स में 300 से अधिक पुलिस जवानों चेकिंग कर रहे हैं. नाकाबंदी प्वॉइंट्स और फिक्स प्वॉइंट्स में पहुंचकर स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जायजा लिया.

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने चौकी अंजोरा का किया औचक निरीक्षण. एसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के पुलगांव मिनीमाता नाकेबंदी प्वॉइंट्स और अंजोरा फिक्स प्वॉइंट्स में पहुंच कर वहां का जायजा लेकर उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला दुर्ग के 50 से अधिक फिक्स और नाकेबंदी प्वॉइंट्स में 300 से अधिक पुलिस जवानों के द्वारा चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है.

जिले में की जा रही नाकाबंदी प्वॉइंट्स जिसमें नयापारा चौक दुर्ग, बोरसी चौक और महाराजा चौक पदमनाभपुर, आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने मोहन नगर, पुलगांव चौक, जेवरा सिरसा चौकी के सामने, चिकली नाला चौक जेवरा सिरसा, नेवई थाना के सामने, नेहरू नगर गुरुद्वारा तिराहा, भिलाई नगर में – सिविक सेंटर, सेक्टर 10 जोनल मार्केट, सेक्टर 6 ए मार्केट, सेक्टर 4 ए मार्केट भट्टी थाना, कृष्णा टॉकीज तिराहा नेवई, सुपेला में- आकाशगंगा, फरीद नगर, नेहरू नगर रोड, सूर्या मॉल स्मृति नगर, इंदिरा चौक वैशाली नगर, बोगदा पुलिया जामल, सिरसा चौक पुरानी भिलाई, टोल प्लाजा कुम्हारी इसके अलावा इन क्षेत्रों में बोरी में मोहंदी चौक, धंमधा में गंडई चौक, नंदनी में मोहरेगा चौक है.

फिक्स प्वॉइंट्स में इंदिरा मार्केट एवं सदर सराफा और चंडी मंदिर चौक दुर्ग, मोर्चा पॉइंट पुलगांव, ग्रामीण क्षेत्र में उतई मार्केट, पाटन मार्केट, अमलेश्वर तिरंगा चौक, रानी तराई बाजार चौक, अंडा में अंडा बस्ती, बोरी चौक, धंमधा बाजार चौक ,नंदिनी में अहिवारा मार्केट में ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा यातायात के 15 अलग चेकिंग प्वॉइंट्स लगाए गए हैं.

15 अगस्त को दृष्टिगत रखते हुए अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु दुर्ग-भिलाई इसके विभिन्न स्थानों पर फिक्स प्वॉइंट्स पर कर्मचारी लगाए गए हैं. इसी प्रकार महत्वपूर्ण मार्गों पर नाकाबंदी प्वॉइंट्स लगाए गए हैं. आने-जाने वाले दुपहिया/चार पहिया वाहनों की सूक्ष्मता से चेकिंग और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. क्षेत्र के होटल, लॉज, ढाबा, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में संदिग्धों की लगातार चेकिंग की जा रही है, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की गतिविधियों पर निगाह रख कर कार्रवाई की जा रही है.

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा अचानक चौकी अंजोरा पहुंच कर औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान मर्ग डायरी, शिकायतों, अपराध डायरी लंबित केस के संबंध में जानकारी लंबित केसों के जल्द से जल्द निराकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू हुए. निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव भी उपस्थित थे.