शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 अधिकारियों को सम्मानित किया है. इस सम्मान समारोह में आबकारी विभाग के 2 महिला अधिकारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिला है.
इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह और सुप्रिया शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने सम्मानित किया है. आबकारी अधिकारी नीलम किरण ने कहा कि ड्यूटी में रहकर कार्रवाई करना तो हमारा कर्तव्य ही है, लेकिन हमारे कार्य को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों सम्मान प्राप्त होना गौरव का विषय है. इस तरह भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने का हौसला मिलता है.
सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण ने रायपुर जिले में मदिरा के अवैध व्यपार/परिवहन/तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 47 महत्वपूर्ण प्रकरणों पर कार्रवाई की है. इस पूरी कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से कुल 4 हजार 195 बल्क लीटर मदिरा और 31 वाहन जब्त किया है.
साथ ही कार्रवाई करते हुए कई अंतरराज्यीय तस्करों का भी पर्दाफाश किया है, जिससे जिले में शराब की अवैध तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगी है. साथ ही अप्रैल से जुलाई तक कि अवधि में कुल 12 प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से अन्य प्रांतों की मदिरा जप्त कर कुल 11 चारपहिया वाहनों को भी बरामद किया है.
गौरतलब है कि नीलम किरण के कार्यों को देखते हुए कुछ ही दिनों पूर्व आबकारी विभाग में उनकी पद्दोन्ति कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक