नई दिल्ली। अतिथि देवो भवः यानी मेहमान भगवान की तरह होते हैं. लेकिन इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों के साथ दर्शकों ने शर्मनाक हरकत की है. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान में तीसरे दिन का मैच खेला जा रहा था. इसी टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के फैंस ने टीम इंडिया के क्रिकेटर केएल राहुल पर बीयर और शैंपेन शराब की बोतलों की ढक्कन फेंक दी.
मिली जानकारी के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान में 68वें ओवर का खेल चल रहा था, उस समय केएल राहुल थर्डमैन पर फील्डिंग कर रहे थे. तभी अंग्रेज दर्शकों ने राहुल पर कॉर्क यानी बीयर की ढक्कन फेंकना शुरू कर दिया. यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों के बीच इंग्लैंड फैंस की जमकर आलोचना हो रही है.
भारतीय बल्लेबाज ने ढक्कन उठाकर फील्ड से बाहर फेंका और कप्तान विराट कोहली को इसकी जानकारी दी. टीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि केएल राहुल के आसपास 6-7 कॉर्क गिरे हुए थे. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं. केएल राहुल को विराट कोहली इशारा करते हुए कहते हैं कि फेंके गए कॉर्क को वापस स्टैंड में फेंक दो.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का शनिवार को तीसरा दिन था. मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. केएल राहुल के शानदार शतक और रोहित शर्मा के 83 रनों की मदद से भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक