हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. इसका ताजा मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है. जहां अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह सब्जी व्यापारी को लूटने के बाद हत्या कर दी. आरोपी मौके फरार हो गए. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें ः अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह का एलान, ग्वालियर में बनाया जाएगा भव्य स्मारक…
घटना शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित चाणक्यपुरी चौराहे से 24 राम मंडी रोड जाने वाले ब्रिज की है. जहां गुमास्ता नगर में रहने वाले 40 वर्षीय चंदन भावसार सब्जी मंडी जा रहे थे. तभी केशरबाग ब्रिज पर बदमाशों ने व्यापारी को रोक लिया और चाकू दिखाकर लूट करने लगे. जिसका चंदन ने विरोध किया तो बदमाशों ने चंदन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश : भाजपा कार्यालय में झंडे के अपमान पर कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धारण…
जानकारी के मुताबिक चंदन के शरीर पर कई चोट के निशान पुलिस को मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों की माने तो पूरा मामला पुराना विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस हर पहलू पर अपनी जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूर्व में चंदन किसी से रंजिश थी. जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल राजेंद्रनगर पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें ः मंत्री प्रेमसिंह पटेल नहीं कर पाए ध्वजारोहण, सीने में दर्द के बाद किया गया निजी अस्पताल में भर्ती, एयरलिफ्ट की तैयारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक