दिल्ली. यूं तो साल 2017 गैजेट प्रेमियों के लिए काफी बेहतरीन साल रहा. ढेर सारे मोबाइल फोन औऱ गैजेट्स इस साल भी लांच हुए. इनमें से कुछ ही ऐसे रहे जिन्होंने न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा बल्कि हर तरफ इन मोबाइल फोन की ही चर्चा रही. हम साल 2017 के उन मोबाइल फोन के बारे में आपको बताते हैं जिन्होंने सालभर पापुलैरिटी के चार्ट में टाप पोजीशन हासिल की. हम आपको उन टाप फाइव मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे जो सबसे अलग औऱ सबसे खास हैं.
आईफोन 10
मोबाइल फोन की बात हो और आईफोन इस लिस्ट में नंबर वन पर न रहे ऐसा नामुमकिन लगता है. स्टनिंग डिजायइन और डिस्प्ले, शानदार कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ समय पर खुद ब खुद साफ्टवेयर का अपडेशन इस मोबाइल की ऐसी खूबियां हैं जो इसको दूसरे मोबाइल फोन से अलग खड़ा करती हैं. 5.80 इंच की बड़ी स्क्रीन औऱ 7 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3 जीबी रैम, आईओएस 11 प्लेटफार्म का आपरेटिंग सिस्टम, 2716 एमएएच की बैटरी, 64 जीबी का स्टोरेज. एक फोन में आपको और क्या चाहिए. इतनी सारी खासियत एक फोन में मिल रही हैं. जाहिर है आपकी इतनी सारी जरूरतें सिर्फ आई फोन ही पूरी कर सकता है. इसके लिए आपको जेब से करीब एक लाख की रकम भी ढीली करनी पड़ेगी. 85 हजार की प्राइसिंग से शुरू से फोन करीब 90 हजार तक की कीमत पर विभिन्न आनलाइन साइटों पर उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8
सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज लांच होने के बाद से ही कोई न कोई धमाका करती रहती है. इस सीरीज के दीवानों की भी कमी नहीं है. शानदार परफारमेंस औऱ कर्वी डिजाइन इसे साल का स्टार बनाती हैं. स्टिक से इस फोन में जो भी कलाकारी करना चाहें आप कर सकते हैं. डुअल कैमरा कांसेप्ट इस सीरीज में पहली बार लांच किया गया है. जो सबसे शानदार क्वालिटी की फोटोज और वीडियोज शूट करने में मदद करती हैं. इसकी शानदार डिजाइन, कैमरा और स्पीडी परफारमेंस इसे दूसरे फोन से अलग करती हैं. 6.30 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगा पिक्सल का कैमरा, 6 जीबी रैम, 3300 एमएएच की बैटरी और 64 जीबी का स्टोरेज इसे मोबाइल फोन का बादशाह बनाता है. हमारी लिस्ट में ये नंबर 2 पर है. इसको खरीदने के लिए आपको करीब 70 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. विभिन्न आनलाइन रिटेल साइट्स पर ये फोन उपलब्ध है.
गूगल पिक्सल 2
आईफोन को टक्कर देने के मामले में अगर किसी फोन का नाम आता है तो वो नाम है गूगल पिक्सल का. गूगल पिक्सल को पसंद करने वालों का अपना वर्ग है. हां, डिजाइन के मामले में ये फोन भले थोड़ा कमजोर हो लेकिन परफारमेंस की बात हो तो इसका कोई तोड़ नहीं. 5 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4 जीबी की धांसू रैम और एंड्रायड 8.0 वर्जन पर चलने वाला फोन 64 जीबी की स्टोरेज कैपेसिटी और 2700 एमएएच की बैट्री के साथ उपलब्ध है. 50,000 की कीमत पर उपलब्ध गूगल पिक्सल 2 का अपना फैन बेस है. इस फोन ने भी साल 2017 में अच्छी खासी चर्चा बटोरी और साल के बेहतरीन फोन की लिस्ट में हम इसे तीसरे नंबर पर रखते हैं.
एचटीसी यू 11
5.5 इंच का एचटीसी का ये फोन शानदार रिजोल्यूशन के लिए जाना जाता है. इसकी खास बात इसका दमदार कैमरा है. जो कम रौशनी में भी शानदार फोटो खींचने की क्षमता रखता है. इसकी दूसरी खास बात इसका वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट होना है. यानि फोन पानी में गिर जाए या धूल मिट्टी लग जाए तो चिंता की कोई बात नहीं है. फोन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. इसका 16 मेगा पिक्सल का कैमरा शानदार इमेज लेता है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ 12 अल्ट्रापिक्सल का रियर कैमरा भी इस फोन में मौजूद है और 3000 एमएएच की ताकतवर बैटरी इस फोन को साल का सबसे चर्चित फोन बनाती है. 40 हजार से 50 हजार की कीमत वाला ये फोन हमारी पायदान में नंबर 4 पर है.
नोकिया 8
शानदार डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और अच्छे कैमरा ने नोकिया के इस फोन को इस साल लोगों का पसंदीदा फोन बनाया. नोकिया के ज्यादातर फोन का कैमरा बनाने वाली कार्ल जिस ने भी इस कंपनी का कैमरा बनाया है. डुअल कैमरा वाले इस फोन की शानदार परफारमेंस, अच्छा डिस्प्ले, शानदार बैटरी लाइफ इस फोन की जान हैं. 5.30 इंच के डिस्प्ले, 13 मेगा पिक्सल कैमरा, 3090 एमएएच की बैटरी, 4 जीबी की रैम और 64 जीबी का स्टोरेज इस फोन की खासियत है. इसको पाने के लिए आपको 30 से 35 हजार तक की कीमत खर्च करनी पड़ेगी. हमारी मोबाइल फोन की लिस्ट में ये फोन 5वें नंबर पर है.