रायपुर. जनता कांग्रेस जोगी के अमित जोगी ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो कांग्रेस के एक कार्यक्रम का है. जिसमें मंच पर प्रभारी पीएल पुनिया समेत तमाम प्रदेश कांग्रेस के नेता मौजूद हैं. सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणदास महंत संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में सामने कोई नज़र नहीं आ रहा है. हालांकि किनारे और पीछे कुछ लोग बैठे दिख रहे हैं लेकिन पंडाल पूरी तरह से खाली नज़र आ रहा है.
इसी पर चुटकी लेते हुए अमित जोगी ने लिखा है कि नेता फुल जनता गायब. उन्होंने आगे लिखा है कि साल 2017 में कांग्रेस में केवल नेता बचे हुए हैं. जनता गायब हो चुकी है. जनता सब जनता कांग्रेस में आ चुकी है. इसे उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को टैग किया है. अमित जोगी ने हालांकि इस बात का ज़िक्र नहीं किया है कि ये सभा कब और कहां की है.
लेकिन सभा में चरणदास मंहत बाबा घासीदास का ज़िक्र कर रहे हैं. जिससे अंदाज़ा लग रहा है कि बाबा घासीदास जंयती पर कांग्रेस सतनामी बहुल इलाकों में प्रभारी पीएल पुनिया को लेकर जो कार्यक्रम हो रहे हैं उसी में से किसी कार्यक्रम का ये वीडियो है. गौरतलब है कि अभनपुर में आज भी एक सतनामी समाज का कार्यक्रम हुआ है जिसमें पुनिया समेत कांग्रेस के तमाम नेता शामिल हुए थे.