नोएडा. थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 65 में स्थित एटीएम कार्ड और अन्य प्लास्टिक कार्ड बनाने वाली एक फैक्ट्री में बीती रात को भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में करोड़ों रुपए का सामान जल गया है.

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 65 के सी-ब्लॉक में एटीएम कार्ड और अन्य प्लास्टिक कार्ड बनाने की कंपनी में रात 2 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि कंपनी में प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाया जाता है. आग के चलते जहरीली धुंआ निकल रही थी. इसकी वजह से आग बुझाने में दमकल विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि जेसीबी की सहायता से फैक्ट्री का शटर तोड़ा गया तथा शीशा तोड़कर फायर कर्मियो ने फैक्ट्री के अंदर प्रवेश किया. उसके बाद आग पर काबू पाया गया.