लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2021-22 में होने वाले यूपी बोर्ड एग्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर इस बार परीक्षाओं में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. इस कैलेंडर में क्लास 9, 10, 11 और 12 की परीक्षाओं की जानकारी दी गई है. इसके अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2022 मार्च के अंत में प्रस्तावित है.

सबसे बड़ा बदलाव यह है कि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को तीन बार प्रैक्टिकल एग्जाम्स देने होंगे. ये परीक्षाएं कब होंगी, यह जानने के लिए देखें पूरा कैलेंडर-

अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं – नवंबर 2021 के दूसरे सप्ताह में
अर्द्ध वार्षिक लिखित परीक्षा (15 नवंबर तक सभी विषयों के पढ़ाने हेतु निर्धारित किये गये पाठ्यक्रम के आधार पर) – नवंबर 2021 के तीसरे सप्ताह में
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंक यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर अपलोड होंगे – दिसंबर 2021 के दूसरे सप्ताह तक

क्लास 9 से 12 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षण कार्य पूरा करने की तिथि – 15 जनवरी 2022
प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा – 24 से 31 जनवरी 2022
प्री बोर्ड लिखित परीक्षा और क्लास 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा- फरवरी 2022 के पहले सप्ताह से
प्री बोर्ड और वार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड होंगे- फरवरी 2022 के तीसरे सप्ताह तक

यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा – फरवरी 2022 के चौथे सप्ताह में
यूपी बोर्ड क्लास 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा – मार्च 2022 के चौथे सप्ताह में
नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा – अप्रैल 2022