सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में गाय पालने के कानून पर सियासत तेज हो गई है। मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा गाय पालन को लेकर कानून बनाए जाने की हिमायत के बाद मचे सियासी बवाल के बाद अब कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। सारंग ने कहा कि गाय के संरक्षण के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया बीजेपी ने ही गौ संरक्षण का काम किया है।
राम और गाय सदा से ही बीजेपी के केन्द्र में रहे हैं। एक बार फिर बीजेपी ने गाय पर सियासी दांव खेला है। बीजेपी की शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में कहा था कि देश में गाय पालने पर कानून बनाया जाए। खेती किसानी से जुड़े किसानों के लिए भी गाय पालना अनिवार्य किया जाए। जो जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ना चाहता है उसके लिए भी गौ पालन अनिवार्य हो नहीं तो उनका चुनाव आयोग उनका फार्म निरस्त करे।
अब मंत्री विश्वास सारंग ने भी मामले में कांग्रेस को घेरा है। सारंग ने कहा कि कमलनाथ ने गाय पालन को बड़े-बड़े उद्योगपतियों का धंधा बनाने की कोशिश की। गौशाला को उद्योगपति के व्यापार बनाने का कॉन्सेप्ट दिया। गाय के संरक्षण के लिए कोई कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। सारंग ने कहा कि हम गाय पर सियासत नहीं करते, गाय पूजनीय है, गौ संवर्धन, गौ संरक्षण का काम बीजेपी ने किया है।
रस्सी पकड़ने से डर लगता है- आरिफ मसूद
मामले में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी से गारंटी मांगी है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बीजेपी इस बात की गारंटी ले कि गाय पालने पर मॉब लिंचिंग नहीं होगी। आरिफ मसूद ने कहा कि गाय की रस्सी हाथ में पकड़ने से ही डर लगता है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक