रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 18 अगस्त का राशिफल, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य दक्षिणायन का…श्रावण मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि…दोपहर को 01 बजकर 07 मिनट तक…दिन…बुधवार…मूल नक्षत्र…रात्रि को 12 बजकर 08 मिनट तक..आज चंद्रमा..धनु राशि में…आज का राहुकाल दोपहर 12 बजकर 07 मिनट से 01 बजकर 43 मिनट तक.
18 अगस्त का राशिफल
आज की राशियों का हाल-
मेष-
आज सभी कार्यों में विलंब ….
कुछ जरूरी कार्य इस कारण बिगड़ सकता है…
आलस्य से बचें…
निवारण के लिए –
ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें….
शंकरजी का जल से अभिषेक करें….
वृषभ –
वाहन को तेज चलाने से बचें…
अचानक खराबी से खतरा….
धैर्य एवं सावधानी से कार्य करें…
शुक्र के लिए –
महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….
चावल, धी, दूध, दही का दान करें….
मिथुन-
आज का कार्य बिगड़ सकता है ….
मानसिक कष्ट संभव….
कार्य की पहले से प्लानिंग करना उचित…
केतु के लिए निम्न उपाय करें –
गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें…
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
कर्क-
नवीन अवसर की प्राप्ति होगी…
अपनो का साथ प्राप्त होगा…
श्वसन रोग…
शांति के लिए आप-
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः” का जाप कर दिन की शुरूआत करें….
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें….
सिंह-
कोई कार्य छूट सकता है….
अस्थाईत्व होने से मानसिक तनाव…
पारिवारिक जीवन में अशांति भी संभव….
उपाय –
ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप करें…
लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें…
कन्या –
पारिवारिक व्यवसाय में लाभ…
नये वस्त्र खरीदेंगे….
शौपिंग में समय जायेगा….
शांति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें…
तुला-
आज अपरांह का समय अपेक्षाकृत सुकून भरा होगा…
आज कार्य का बोझ कम होने से राहत…
किसी पेय से शारीरिक कष्ट हायजिन का ध्यान रखें….
राहत के लिए-
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें …
चावल, धी, दूध, दही का दान करें…
वृश्चिक-
घर वालों से छिपाई गई बातें उजागर हो सकती है…
व्यवहार में असंतुलन परेशानी का सबब…
अनिद्रा हो सकती है ….
दोषों के निवारण के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें….
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें….
धनु –
सिर में दर्द संभव….
कोई जरूरी कार्य समय पर नहीं होगा…
शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें..
मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें…
मकर –
सामाजिक कार्य में भागीदारी करेंगे…
नये परिचय बनेंगे
उदर विकार से कष्ट….
अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः” का जाप कर दिन की शुरूआत करें..
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें…
कुंभ –
आपका परिवक्व व्यवहार लाभकारी होगा…
बड़े आपसे प्रसन्न होंगे…
लोगों के बीच ईष्या का पात्र होंगे…
राहु कृत दोषों की शांति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें…
मीन –
मिसअंटरस्टैंगिंग हो सकती है….
किसी को उधार देना पड़ सकता है….
यात्रा से कष्ट…
शांति के लिए –
ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें….
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें….
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus