शब्बीर अहमद, भोपाल। महंगाई से त्रस्त जनता को एक बार फिर दोहरी मार लगी है। दूध के दामों के साथ-साथ रसोई गैस के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले कुछ दिनों पहले पैट्रोल और डीजल के दामों ने शतक पार कर आम जनता की जेब में आग लगा दी है।

इसे भी पढ़ें : कोरोना टीका पर विधायक का अजीबो-गरीब बयान, बोले- वैक्सीन लगवाकर मैं ने 3-4 महीने चेक किया, नपुंसक नहीं होते

मध्यप्रदेश के 3 शहरों में दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर में अमूल दूध पर 2 रूपए बढ़ें हैं। दूध 56 रूपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं रसोई गैस की कीमतों में भी 25 रूपए बढ़ोतरी हुई है।

पिछले माह 1 जुलाई को ही रसोई गैस पर 25 रूपए बढ़ाए गए थे। जिसके बाद 25 रूपए फिर से बढ़ा दिए गए। रसोई गैस अब राजधानी में 840 की जगह 865 में मिलेगी। पिछले डेढ़ महीने में रसोई गैस पर 50 रूपए बढ़ा दिए गए हैं। महीने की शुरूआत में ही रसोई गैस के दाम तय होते हैं लेकिन इस बार अगस्त के बीच महीने में ही रसोई गैस के दाम बढ़ गए।

इसे भी पढ़ें : पुलिस कस्टडी में आरोपी की संदिग्ध मौत, टीआई समेत 4 निलंबित