लखनऊ. पैरालंपिक में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बात की. 24 अगस्त से टोक्यो में पैरालंपिक गेम्स शुरू हो रहे हैं. लखनऊ के साई सेंटर में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. पैरालंपिक गेम्स में भारत का अभी तक का यह सबसे बड़ा दल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक में शामिल हो रहे एथलीटों का हौसला बढ़ाया है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने खिलाड़ियों से बात की. टोक्यो में 24 अगस्त से पैरालंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है, जो 5 सितंबर तक चलेगा. इस बार 9 इवेंट्स में 54 पैरा एथलीट्स भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.