भोपाल. शहरी क्षेत्रों में बेहतर प्रबंधन और विकास की कार्यशाला से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा नाराज होकर निकल गए. बताया जा रहा है कि बोलने का मौका नहीं देने पर पूर्व मंत्री नाराज हो गए. वहीं पूर्व प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी भोपाल नगर निगम प्रशासन पर सवाल खड़े किए.
रामेश्वर शर्मा ने कोलार में सीवेज प्रोजेक्ट को लेकर कुप्रबंधन की बात कही है. उन्होंने कहा कि सड़कों को खोदकर बर्बाद किया. करोडों का नुकसान हुआ. शर्मा ने मास्टर प्लान से पहले जोनल प्लान पर काम करने को कहा है. उन्होंने कहा कि टीएंडसीपी और गूगल मैप एक ही तरीके से काम कर रहे हैं. विधायक ने टीएंडसीपी और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि फील्ड से गायब जिम्मेदार के भरोसे विकास कार्य है.