सत्यपाल सिंह,रायपुर। देश भर में पेट्रोल-डीजल और अन्य खाद्य पदार्थों की बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने रायपुर के तेलीबांधा थाने के पास से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बंगले तक रैली निकाली. रमन सिंह को चश्मा और कान का मशीन भेंट किया. कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी को छत्तीसगढ़ में बढ़े 48 पैसे बिजली की दर ज़्यादा और पेट्रोल-डीजल के दाम कम दिखाई दे रही है.
संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं. लोगों की जेब कट रही है और कमाई घट रही है. महंगाई बढ़ रहा है. लोगों का जीना दूभर हो गया है. केंद्र के बहरी सरकार को सुनाई नहीं दे रहा है. जनता की आवाज सुनाई दे, इसलिए बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को कान की मशीन भेंट किया गया. जिससे जनता की आवाज उनके कानों तक पहुंचे.
विकास उपाध्याय ने कहा कि रमन सिंह को चश्मा भी सौंपा गया. वो इसलिए क्योंकि उनको छत्तीसगढ़ में बढ़े 48 पैसे बिजली दर ज्यादा दिखाई दे रही है. देश में पहली बार पेट्रोल-डीजल तीन डिजिट पर पहुंचा है. ऐतिहासिक कमरतोड़ महंगाई है. ये उनको दिखाई नहीं दे रही है. 48 पैसा बिजली वृद्धि को मुद्दा बनाकर कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. ऐसे में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनता परेशान है. बीजेपी केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर सकती, तो कम से कम एक पत्र ही सरकार को लिख दे.
नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश के भाजपाइयों को मोतियाबिंद हो गया है. उनको महंगाई से परेशान जनता दिखाई नहीं दे रही है. इसलिए आज उनको चश्मा सौंपा जा रहा है. ताकि वो ठीक से जनता का दर्द देख सके. महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिख सकें. आज रमन सिंह को चश्मा और श्रवण यंत्र सौंपा है. कल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय को भी श्रवण यंत्र और चश्मा सौंपा जाएगा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक