नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. सभी इस शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं. वहीं उनकी खराब बल्लेबाजी को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने 42 और 20 रनों की पारी खेली. विराट से बल्लेबाजी में आखिर कहां चूक हो रही है, इसको लेकर सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय रखी है.

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘विराट कोहली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कई बार दिमाग में चल रही चीजों से तकनीकी गलतियां हो सकती हैं. जब आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. ऐसी परिस्थिति में चिंता का लेवल अधिक होता है, इसलिए आप अपने खेल से खराब पारियों की भरपाई करना चाहते है. ऐसा सबके साथ होता है.’

बता दें कि कोहली नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं, उनकी बैटिंग फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है.

भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी से कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के दौर की गेंदबाजी से तुलना के बारे में पूछे जाने पर सचिन ने कहा कि ‘आज यह गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में बेस्ट है. यह प्रतिभा, अनुशासन और फिटनेस पर कड़ी मेहनत और अधिक सीखने की इच्छा को दर्शाता है. मुझे दूसरे युग से तुलना करना पसंद नहीं है क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण को भी बल्लेबाजों द्वारा आंका जाना चाहिए, जो उनके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. कपिल या श्रीनाथ या जहीर की पीढ़ी के दौरान, उनके सामने अलग-अलग बल्लेबाज थे.’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में निराशाजनक गेंदबाजी के बाद लय हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले बुमराह को लंबे स्पैल की ज्यादा प्रैक्टिस नहीं मिली थी. वह उस तरह का गेंदबाज है, जो जितना अधिक गेंदबाजी करेगा उतना ही बेहतर होगा. उसके पास न केवल एक बड़ा दिल है, बल्कि दिमाग भी है और यह हमने लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन देखा जब उसने ओली रॉबिन्सन को एक शानदार धीमी गेंद पर आउट किया.’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus