सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 अगस्त से सिनेमा घर खुलने जा रहे हैं। दूसरी लहर के बाद सबकुछ लॉक होने के बाद जुलाई से सिनेमाघर खुल तो गए थे। लेकिन वहां सिर्फ पुरानी मूवी ही लग रही थी। लेकिन 19 अगस्त को अक्षय कुमार की नई मूवी ‘बेल बॉटम’ के साथ शहर के 5 सिनेमाघर खुलेंगे।

इसे भी पढ़ें : सीएम को राखी बांधने चयनित महिला शिक्षक पहुंची भोपाल, नियुक्ति की कर रही हैं मांग, बीजेपी दफ्तर के बाहर कड़ी सुरक्षा

बता दें कि हर एक सिनेमाघर में 50% दर्शकों को ही एंट्री मिल पाएगी। साथ ही हर एक दर्शक को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इससे पहले नई मूवी रिलीज नहीं होने से दर्शकों की संख्या न के बराबर ही थी। सिर्फ 20% दर्शकों की ही सिनेमाघरों में मौजूदगी देखने को मिलती थी।

इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा कार्यशाला से नाराज होकर निकले, पूर्व प्रोटेम स्पीकर और BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी खड़े किए नगर निगम प्रशासन पर सवाल

सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि ‘बेल बॉटम’ के बाद ‘चेहरे’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस-9’ जैसी नई मूवी भी रिलीज होगी। इससे एक बार फिर दर्शकों का रुझान सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स की ओर बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें : आटा के पैकेटों के नीचे छिपाकर ट्रक में ले जा रहा था हजारों किलो नशीला पदार्थ, आरोपी गिरफ्तार