रायपुर। सरकारी अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदनों में से 547 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं. रायपुर शिक्षा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक की ओर से इन सभी पात्र अभ्यर्थियों को पदांकन आदेश जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही विभागीय पोर्टल www.eduportal.cg.nic.in पर सूची का अवलोकन किया जा सकता है.