दतिया। सिंधिया मेरे आका हैं, मैं सिंधिया का चपरासी हैं…और कलेक्टर-एसपी हमारे नौकर, सरकार के नौकर, हम उनके नौकर नहीं हैं…ये कोई और नहीं बल्कि शिवराज के एक मंत्री कहते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की खुली पोल: व्यापारियों से 28 लाख रुपए की घटिया मूंग की हुई खरीदी, 6 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, कैबिनेट मंत्री सुरेश राठखेड़ा दतिया जिले पहुंचे थे. सुरेश राठखेड़ा को सरकार ने दतिया का प्रभारी मंत्री भी बनाया है. जहां मंत्रीजी ने ग्रामीणों से बात करते हुए कलेक्टर और एसपी पर टिप्पणी कर दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंधिया जी हमारे आका हैं और हम उनके सेवक-चपरासी हैं.

इसे भी पढ़ें : DIG ने चयनित शिक्षकों को दी धमकी, कहा- प्रदर्शन से नहीं हटे तो नामजद होगी FIR

बता दें कि प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा के पास भांडेर के लोग विद्युत विभाग की शिकायक लेकर पहुंचे थे. जहां लोगों ने कलेक्टर और एसपी की शिकायक की. इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि कलेक्टर नोटिस दे तो फाड़ कर फेंक दो. वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी