सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर में संविदा भर्ती प्रक्रिया अव्यवस्था के कारण अधर में लटकी हुई है. जिला चिकित्सा कार्यालय में तीन अलग-अलग विभाग में 12 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस नौकरी को पाने के लिए 600 बेरोजगार पहुंचे हुए थे. लेकिन समय में बदलाव को लेकर अभ्यार्थियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. आज इंटरव्यू रखा गया था, लेकिन शाम 6 बजे तक भी इंटरव्यू के लिए लिस्ट जारी नहीं हुआ.
दरअसल जिला चिकित्सा कार्यालय में अभियंता के 4 पद, पैरामेडिकल के 4 पद और एक्सरे टेक्नीशियन के लिए 4 पद निकाले गए हैं. इन्हीं तीनों विभाग में 12 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. नौकरी मिलने की उम्मीद से पहुंचे बेरोजगार युवा आक्रोशित दिखे. क्योंकि सुबह से शाम तक बैठने के बावजूद उन्हें यह भी नहीं पता कि आगे क्या होना है ? जबकि दस्तावेज परीक्षण के बाद इंटरव्यू का डेट आज ही का दिया गया था.
इंटरव्यू के लिए पहुंचे करीब 400 अभ्यार्थियों ने नाराज़गी ज़ाहिर की. अभियंता, टेक्नीशियन और पैरामेडिकल के लिए 4-4 पदों में संविदा भर्ती इंटरव्यू के माध्यम से लिया जा रहा है. पहले 14 अगस्त को भर्ती के लिए बुलाया गया था. पहुंचने के बाद डेट बदलकर 18 अगस्त कर दिया गया. आज सुबह से ही अभ्यर्थी कार्यालय में पहुंचे हुए है. वहां दस्तावेज जमा करने के बाद सुबह से शाम तक बैठे रह गए. किसी ने भी उनको कोई सूचना नहीं दी.
अभ्यर्थियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि हम सब पढ़े लिखे बेरोज़गार है. महज चार पद के लिए 200 से ज़्यादा इंजीनियर नौकरी के लिए पहुंचे हैं. ऐसी ही स्थिति बाकी पदों के लिए भी है. बता दें कि टेक्नीशियन के लिए 15 हज़ार और पैरामेडिकल के लिए 15 हज़ार और अभियंता के लिए 35 हज़ार वेतन में 4-4 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक