कानपुर. बिठूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा का एक विवादित बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह गांववालों से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि किसी माई के लाल में इतनी हैसियत नहीं है कि इस स्थान को कर्बला बन जाने दे. यहां पर ताजिए तो दफन नहीं होंगे लेकिन उनके इरादे दफन होंगे.
भाजपा विधायक सांगा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, “साथियों मैं अभी एसओ को अवगत करा दूंगा और अन्य अधिकारियों को अवगत करा दूंगा. आप भी लिखित में एक प्रार्थना पत्र थाने में पहुंचाने का काम करिए. यहां पर जो भी अराजक तत्व आते हैं. यदि आप की अनुमति के बगैर आते हैं तो फौरन 112 पर फोन करिए. यदि कोई जबरन यहां पर ताजिया रखने का काम करेगा तो सबसे पहले अभिजीत सांगा तखत डालकर बैठने का काम करेगा. सांगा ने कहा, “मैं चुनौती देता हूं कि मेरे होते हुए किसी माई के लाल में इतनी हैसियत नहीं है कि इस स्थान को कर्बला बन जाने दें. इसके लिए बस आप लोग एकजुट रहिए. हमारे हिंदू भाई एकजुट होकर एकत्रित रहें और आने वाली लड़ाई के लिए मुस्तैद रहें. साथियों मुझे पूरा भरोसा है, आज देश में मोदी सरकार है और प्रदेश में योगी सरकार है. योगी सरकार की ऐसे अराजकतत्वों की हैसियत नहीं पड़ेगी. यहां की धरती में आकर कर्बला बनाने का काम करे. मैं चुनौती देने का काम करता हूं.”
इसे भी पढ़ें – अपराधी थाने में कर रहे हैं पुलिस कर्मियों का सम्मान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भाजपा विधायक ने कहा कि आने वाली 19 तारीख को विधानसभा चल रही होगी. यदि यहां ताजिया उठेगी तो मैं लखनऊ विधानसभा छोड़ दूंगा. इस कार्यक्रम को रोकने का काम हमेशा के लिए कर दिया जाएगा. यहां पर ताजिया तो दफन नहीं होंगे लेकिन उनके इरादे दफन कर देंगे. जहां पर हिंदुत्व की बात होगी, जहां पर सनातन धर्म की बात होगी, वहां पर आपका भाई अभिजीत सिंह सांगा हमेशा खड़ा रहेगा.
Read more – G7 Meeting: British PM and US President to Discuss Afghanistan Issue
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक