हेमंत शर्मा, इंदौर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता से आशीर्वाद लेने इंदौर पहुंच गए हैं। सिंधिया पूरे दिन इंदौर में रहेंगे और 6 विधानसभाओं से 19 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। 19 किलोमीटर के भीतर 500 स्थानों पर सिंधिया के स्वागत के लिए मंच सजाए गए हैं। 7 घंटे की उनकी यात्रा का आज शाम समापन होगा। खजराना के गणेश मंदिर में पूजा कर इस यात्रा का वो समापन करेंगे।

इसे भी पढ़ें ः बीजेपी सरकार के मंत्री ने नेहरू पर लगाया देश को पीछे धकेलने का आरोप, बोले- नेहरू परिवार ने देश पर कब्जा करने की कोशिश की

इससे पहले सिंधिया आज सुबह बीजेपी कार्यालय पहुंचे और जनसंघ की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा के कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री ने RSS की तुलना तालिबान और हिटलर से की, कहा- तीनों की सोच बहुसंख्यकवाद