शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ खुद को सिंधिया सेवक और उन्हें आका बताने वाले बयान पर अभी भी कायम हैं. मंत्री ने कहा कि मैं अब भी कह रहा हूं, आप चपरासी मानो, सिपाही मानो. मैं सिंधिया का सिपाही था, हूं और जबतक जिंदा रहूंगा तब तक सिपाही रहूंगा.
इसे भी पढ़ें : कमलनाथ ने दिल्ली में सोनिया गांधी से की मुलाकात, MP समेत देश के राजनीतिक मुद्दे पर हुई चर्चा
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि उनके (सिंधिया) के परिवार का वफादार सिपाही हूं. वहीं कांग्रेस के सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा. कांग्रेस ने अपना घर उजाड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें : सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में BJP के वरिष्ठ नेता के साथ पुलिस ने की धक्का-मुक्की, निकाला बाहर
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री सुरेश धाकड़ दतिया जिले पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि कि सिंधिया जी हमारे आका हैं और हम उनके सेवक-चपरासी हैं. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि एसपी से मत डरना, कलेक्टर से मत डरना, यह हमारे नौकर हैं. हमें इनसे रिश्ता नहीं जोड़ना है, संबंध नहीं बनाना है.
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक