सदफ हामिद, भोपाल। भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर कर  35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैा  जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : BJP की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- तमाम धार्मिक यात्रा पर बैन क्यों?

शिकायत के मुताबिक भोपाल में पदस्थ मानसेवी कर्मचारी गौरव शुक्ला पर स्काउट गाइड की गतिविधियों को संचालित करने के लिए सरकारी मद का करीब 35 लाख गबन किया है। आरोप है कि आरोपी कर्मचारी ने जिला शिक्षा अधिकारी के जाली हस्ताक्षर कर पैसों का गबन किया।  जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकरी नितिन सक्सेना ने टीटी नगर थाना में इसकी शिकायत की। जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गौरव शुक्ला के खिलाफ 420,467,468,471 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले में टीटी नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरु कर दी है।

इसे भी पढ़ें : प्लॉट की रजिस्ट्री का झांसा देकर युवक से लूटे 24.25 लाख और हथियार

एसपी अंकित जायसवाल के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने 15 लाख रुपए अपनी गर्लफ्रेंड के बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं। लेकिन अब आरोपी का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका है। आरोपी गौरव शुक्ला के पर करीब 1 करोड़ से ज्यादा के गबन की आशंका जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : MP में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला आया सामने, नाबालिग लड़की को 1.70 लाख में बेचा, 5 गिरफ्तार