रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय सुराजी गांव योजना के अंतर्गत संचालित नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी कार्यक्रम की हकीकत जानने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और विशेष सचिव डॉ. एस भारती दासन ने आज बेमेतरा जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के कई गौठानों में संचालित गतिविधियों और चारागाहों का मुआयना किया. महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और उनकी आय मूलक गतिविधियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप वाली योजनाओं के मुआयना का यह सिलसिला अन्य जिलों में भी जारी रहेगा.
बेमेतरा जिले के ग्राम राखी स्थित गौठान के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, विशेष सचिव और गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन सहित अन्य अधिकारियों को वहां की महिला समूह ने खुद से बनाई राखी बांधी और गौठान में ही स्थापित गोबर गैस संयंत्र की गैस से बनी चाय परोसकर उनका स्वागत किया. महिला समूह द्वारा अपनी आय मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्यौहारी सीजन के मौके पर राखी बनाने और बेचने के हुनर की अधिकारियों ने प्रशंसा की और इसके लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
राज्य में गौठानों से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिला बहनों ने अतिरिक्त आय अर्जित करने का बढ़िया गुर सीख लिया है.अब वह गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी उत्पादन, मछली एवं मुर्गी पालन, ईंट एवं फैंसिंग पोल और जाली निर्माण जैसी गतिविधियों के साथ-साथ अब त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखकर भी नाना प्रकार की सामग्रियों तैयार करके उन्हें बेच रही हैं. दीवाली के सीजन में गौठानों से जुड़ी महिलाएं गोबर से दीये, देवी-देवताओं मूर्तियां बनाती हैं. होली के सीजन में टेशू के फूल एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों से प्राकृतिक रंग और गुलाल तैयार कर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर रही हैं. राखी के मौके पर समूह की महिलाएं अब सुन्दर और आकर्षक राखियां भी बनाने लगी हैं.
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और विशेष सचिव डॉ. भारतीदासन से बातचीत करते हुए समूह की महिलाओं ने कहा कि गौठान और गोधन न्याय योजना से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. गांव में रोजगार मिलने से उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है. उनमें एक नया आत्मविश्वास जगा है.
सुब्रत साहू ने गौठान को आजीविका के ठौर के रूप में विकसित करने को कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप महिला समूहों को सहयोग और मार्गदर्शन देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना शासन की प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों को महिला समूहों की हर संभव मदद एवं स्वावलंबन के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने कहा कि गौठान गांव में पशुधन के संरक्षण-संवर्धन के साथ-साथ उत्पादक केन्द्र बने, यही हम सब का प्रयास होना चाहिए. अपर मुख्य सचिव एवं विशेष सचिव ने इस दौरान बेरला विकासखण्ड के ग्राम सोंढ़ स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल का भी मुआयना किया और विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली.
अपर मुख्य सचिव एवं विशेष सचिव ने बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा, सांकरा, सोढ तथा साजा ब्लॉक के ग्राम राखी एवं ठेलका में बने गौठान, महिला समूह की आय मूलक गतिविधियों सहित चारागाह विकास का मुआयना किया. जैविक कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया और गुणवत्ता को भी परखा. डॉ. भारती दासन ने महिला समूहों को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ-साथ मशरूम उत्पादन, बकरी पालन, मछली पालन, दुग्ध उत्पादन, साबून, शैम्पू, फिनाइल और अगरबत्ती निर्माण जैसी गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री स्थानीय बाजारों में हो सके, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए.
नेवनारा की महिला समूह ने बताया कि गौठान, महिलाओं के लिए रोजगार का प्रमुख केन्द्र बन गया है. उनके समूह ने अभी तक 516 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट विक्रय कर अच्छा मुनाफा अर्जित किया है. ग्राम सांकरा के गौठान में महिला समूह द्वारा सुगंधित साबुन, एलोविरा साबून, फिनाईल, ग्लिसरीन सहित झूमर बनाया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम ने महिला समूह के इस प्रयास को सराहा. समूह की महिलाओं का कहना था कि गौठान और गोधन न्याय योजना से महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध हुआ है. इस अवसर पर कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार कुजूर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक