लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ और मैनपुरी का नाम मयन नगर करने के बाद, राइट विंग कार्यकर्ताओं ने अब देवबंद का नाम बदलने की मांग की है, जहां एक मश्हूर इस्लामिक मदरसा है. बजरंग दल की पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूनिट ने इस इस सिलसिले में यूपी के शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन को खत लिखा है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बजरंग दल के को ऑर्डिनेटर विकास त्यागी ने कहा कि देवबंद की पहचान पहले माता बाला सुंदरी देवी मंदिर से हुई थी, ना कि इस्लामिक मदरसा से. त्यागी ने कहा, ‘महाभारत के दौरान, पांडवों ने यहां जलावतन में अपने कई साल बिताए थे. यूपी सरकार मुगल महत्व के नामों को हटा रही है और देवबंद को अब देववृंद के नाम से जाना जाना चाहिए.’ इससे पहले 2017 में बीजेपी विधायक बृजेश सिंह ने भी ऐसी ही मांग की थी. उन्होंने कहा कि रंखंडी जाखवाला और जडोदा पांडा जैसे कमाम देवबंद के हिंदू देव मालाई रिवायतों के साथ तारीखी रिश्तों की गवाही देते हैं.
इसे भी पढ़ें – अलीगढ़ को अब जाना जाएगा इस नाम से, जिला पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित
देवबंद उत्तर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के उन पांच इंतखाबी हलकों में से एक है, जहां मुस्लिम आबादी काफी है. योगी आदित्यनाथ हुकूमत पहले ही रियासत में फैजाबाद का नाम अयोध्या, इलाहाबाद से प्रयागराज और मुगलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर कर चुकी है.
Read more – Over 50 Crore Infected Samples Tested; 4 States Report Zero Fatalities
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक