रायपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने संगठन के कार्य को सुचारू रूप से संचालन के लिए रायपुर जिला शहर जिला के सभी 16 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. प्रत्येक प्रभारियों के साथ सहप्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है.

जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि प्रभारी गण जिला और मंडल के बीच कड़ी के रूप में कार्य करेंगे. प्रदेश से प्राप्त संगठन के कार्यनिर्देश को जिला की तरफ से मंडल के साथ मिलकर संपादित करेंगे.

बता दें कि भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी द्वारा मंडल प्रभारी की घोषणा की गई, जिसमें सिविल लाइन मंडल के प्रभारी के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष तिवारी साथ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित जयसिंग को मंडल का प्रभारी बनाया गया है. वहीं महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर सदर बाजार और ओंकार बैस रामसागर पारा मंडल के प्रभारी बने हैं.