अंबिकापुर। कांग्रेस के नवनिर्मित जिला स्तरीय कार्यालय राजीव भवन के उद्घाटन के मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत काफी उत्साहित नजर आए. उत्साहित मंत्री जी ने मादर की थाप पर काफी देर तक डांस किया. इसी दौरान वे गिर पड़े.
दरअसल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राजीव भवन के लोकार्पण की खुशी में कुछ इस कदर खोए कि उन्होंने मांदर की थाप पर ही रखना शुरू कर दिया. साथ ही सरगुजिया और जशपुरिया लोकगीत का गायन भी किया. इस दौरान मांदर बजाते वक्त खाद्य मंत्री अमरजीत भगत डगमगा गए, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने संभाला.
मांदर बजाते हुए डांस कर रहे मंत्री भगत सरगुजा के लोकगीत पर लोक कलाकारों के अंदाज में बैठकर मांदर बजा रहे थे. जब वे उठ रहे थे तो लड़खड़ाकर गिर पड़े. उन्हें गिरते देख आजू-बाजू में कोरस परफार्मेन्स दे रहे समर्थकों ने उन्हें संभाला और मांदर भी संभाला. इसके बाद मंत्री जी ने माइक थामकर गाना भी गाया.
देखिए वीडियो-