यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। जिले में सुने मकान में चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। मामले में पुलिस ने 4 चोरों के साथ ही चोरी के जेवर खरीदने वाले 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर सहित लाखों रुपये के चोरी के सामान भी बरामद किया है।

इसे भी पढे़ं : ये कैसा प्यार! युवती ने कहा न तो प्रेमी ने चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ हमला, खुद भी की खुदकुशी की कोशिश

गिरोह ने पूछताछ में 5 चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 6 लाख 50 हजार के सोने-चांदी के जेवर भी जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के जेवर को खरीदने वाले 6 लोगों को भी हिरासत में लिया है। चारों आरोपी जिले के सनावद और उसके आसपास के रहने वाले हैं।

इसे भी पढे़ं : BJP की आशीर्वाद यात्रा चोरों के लिए बनी सेफगा, इंदौर के बाद भोपाल में भी चोरों ने जमकर किए हाथ साफ, 25 से अधिक मोबाइल समेत चेन-अंगूठी की हुई चोरी

इस मामले में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि चारों आरोपी आदतन शातिर चोर हैं। जो कि नकबजनी की घटना को अंजाम देते थे। इस घटना में चोरी के जेवर को खरीदने वाले लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इस गिरोह के किसी नेटवर्क से जुड़े होने की घटना भी सामने आई है। फिलहाल चारों से पूछताछ जारी है।

इसे भी पढे़ं : CM शिवराज सिंह के बयान पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, कहा- क्या आप नहीं समझ पा रहें कि कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री हैं?