राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों की हालत खस्ता होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है. सड़कों में गड्ढों को लेकर शिवराज सिंह चौहन ने आज अधिकारियों की बैठक बुलाई. जहां सीएम ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई है. अधिकारियों को सीएम ने सीपीए भी समाप्त करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढे़ं : BJP कार्यालय में लगी सत्ता और संगठन की पाठशाला, VD शर्मा ने दी प्रवक्ताओं को चेहरा न चमकाने की नसीहत

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़कों में गड्ढों को लेकर अफसरों को फटकार लगाई. बैठक में सीएस, पीडब्ल्यूडी पीएस, नगरीय प्रशासन पीएस, नगर निगम और सीपीए के अधिकारी मौजूद रहे. जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश देते हुए कहा कि मुझे कोई एक्सक्यूज नहीं चाहिए, गड्ढे खत्म करें.

इसे भी पढे़ं : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर BJP का कांग्रेस पर तंज, कहा- MP में आज भी तालिबानी सोच के लोग मौजूद और ‘दिग्गी’ एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगते हैं

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल की सड़कें अब एक या दो एजेंसियों के हवाले रहेंगी. सड़कों के लिए ढेर सारी एजेंसियों की कोई जरुरत नहीं है. बैठक में उन्होंने कहा कि परंपरा बदल दो, आज तत्काल प्रभाव से सीपीए यानी राजधानी परियोजना प्रशासन (capital project administration) समाप्त किया जाना चाहिए. कोई सीपीए की जरुरत नहीं है. अभी भोपाल में सड़कें नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए और बीडीए के हवाले हैं.

इसे भी पढे़ं : बाजार में बिक रही गाय के गोबर से बनी राखियां, लोगों का मिल रहा अच्छा रिस्पांस