रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस स्टैंड, मल्टीलेवल पार्किंग, स्वामी आत्मानंद स्कूल और राजीव गांधी भवन का उद्घाटन किया है. इसको लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास की लकीर बहुत बड़ी खींची है.
दरअसल, राजधानी में चार विकास कार्यों के शुभारंभ पर रमन सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज नगर निगम रायपुर के चार विकास कार्यों का शुभारंभ @bhupeshbaghel जी कर रहे हैं. उसकी कुल लागत लगभग 85 करोड़ है. इसमें से 77 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास भाजपा सरकार में हुआ था. प्रदेश की जनता को बधाई, भाजपा सरकार ने विकास की लकीर बहुत बड़ी खींची है.
आज नगर निगम रायपुर के चार विकास कार्यों का शुभारंभ @bhupeshbaghel जी कर रहे है, उसकी कुल लागत लगभग 85 करोड़ है, इसमें से 77 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास भाजपा सरकार में हुआ था।
प्रदेश की जनता को बधाई, भाजपा सरकार ने विकास की लकीर बहुत बड़ी खींची है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 20, 2021
इसके अलावा पूर्व सीएम ने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी कल्पना के अनुरूप रायपुर में बड़ौदा (गुजरात) की तर्ज पर बहुप्रतीक्षित बस टर्मिनल के लिए 49 करोड़ की राशि @BJP4CGState ने स्वीकृत की थी. आज @bhupeshbaghel सरकार उसका लोकार्पण कर रही है. भाजपा के प्रयासों से जनता को यह सौगात मिल रही है. बधाई.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल्पना के अनुरूप रायपुर में बड़ौदा (गुजरात) की तर्ज पर बहुप्रतीक्षित बस टर्मिनल के लिए 49 करोड़ की राशि @BJP4CGState ने स्वीकृत की थी। आज @bhupeshbaghel सरकार उसका लोकार्पण कर रही है।
भाजपा के प्रयासों से जनता को यह सौगात मिल रही है। बधाई।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 20, 2021