चंडीगढ़। पंजाब के एनआरआई (अप्रवासी भारतीय) को जरूरी दस्तावेजों की जांच के लिए चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने होंगे. पंजाब सरकार ने विदेश में रहने वाले लोगों के लिए नई व्यवस्था शुरू की है, जिसमें एनआरआई सेल के दस्तावेजों की जांच अब राज्य में जगह-जगह स्थापित सेवा केंद्रों में की जाएगी. इच्छुक एनआरआई सेवा केंद्रों पर 500 रुपये देकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
इससे पहले एनआरआई को जरूरी दस्तावेजों की जांच के लिए चंडीगढ़ कार्यालय आना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान होता था. सरकार ने अब घर के पास नजदीकी सेवा केंद्रों में दस्तावेजों की चेकिंग की व्यवस्था शुरू करवा दी है. इच्छुक एनआरआई सेवा केंद्रों से 500 रुपए के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जिसकी उन्हें नियमित रसीद भी दी जाएगी. एनआरआई अपने एक बार दस्तावेज सेवा केंद्रों में जमा कर देंगे तो उनके सत्यापन कराने की जिम्मेदारी सेवा केंद्र की होगी. आवेदक द्वारा दस्तावेज जमा करने की जानकारी उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक संदेश के जरिए मिलेगी.
सत्यापन के बाद भी सूचना संदेश के माध्यम से प्राप्त होगी और वे केंद्र से दस्तावेज रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं. इससे पहले पंजाब सरकार आधार कार्ड, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास दस्तावेज सहित 332 सुविधाएं सेवा केंद्र पर पहले से ही उपलब्ध करा रही है.