मनीष राठौर, गुना। मध्य प्रदेश के कई जिलो में अभी भी बारिश का दौर जारी है. इस बारिश से कई नदी नाले उफान पर भी हैं. जिससे चलते कई हादसे सामने आ रहे हैं. इसी बीच गुना जिले में भी पुल पार करते समय एक कार तेज बहाव में बह गई.

इसे भी पढ़ें : नाबालिग ने मां से पूछा- क्या मोहर्रम के दिन मरने वाले जन्नत जाएंगे? ‘हां’ बोलने के बाद बेटी ने बंद कमरे में लगाई फांसी

घटना रुठियाई क्षेत्र की बताई जा रहा है. जहां चोपट नदी बाढ़ के चलते उफान पर है. पुल के ऊपर से पानी तेज बहाव में बह रहा है. इसी दौरान एक कार ड्राइवर की लापरवाही उसके जान पर बन आई. जहां नदी का पुल पार करते समय एक कार तेज बहाव में बह गई.

इसे भी पढ़ें : बारिश से कच्ची सड़क हुई खराब, केले से लदे हुए ट्रक के पलटने का LIVE वीडियो आया सामने, देखकर दंग रह जाएंगे आप…

वहीं घटना के वक्त मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर को लोगों ने किसी तरह से बचा लिया, लेकिन बहाव इतना तेज था कि कार बह गई. हालांकि वायरल वीडियो में कई लोग कार को बहने से रोकते हुए दिखे. बावजूद इसके वे कार को बहने से नहीं रोक पाए.

इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक