भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की विपक्षी नेताओं के साथ बैठक पर तंज कसा है. शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक बयान में कहा कि आजकल मैडम सोनिया जी को विपक्षी एकता याद आ रही है. जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: बारिश से कच्ची सड़क हुई खराब, केले से लदे हुए ट्रक के पलटने का LIVE वीडियो आया सामने, देखकर दंग रह जाएंगे आप…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब कांग्रेस के पास न अस्तित्व है, न विचारधारा है. कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नहीं पा रही है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास क्या है. कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है, जो खुद तो डूबेगी और जो उसमें बैठेगा वो भी डूबेगा.
इसे भी पढ़ें : उफनती नदी का पुल पार करते समय तेज बहाव में बही कार, लोगों ने ड्राइवर को बचाया
आपको बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को 19 विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल बैठक की. सोनिया गांधी की इस बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने बैठक ली. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर मुकाबला करने पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें : BJP विधायक ने अपनी ही सरकार पर कसा तंज, कहा- धन्यभाग भोपाल की सड़कों का मुख्यमंत्री जी की नजरें इनायत हो गई
कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए. बैठक में टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, शिवसेना, जेएमएम, सीपीआई, सीपीएम, एनसी, आरजेडी, एआईयूडीएफ आदि के नेताओं ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक