प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के साथ ही देवास में पिछली रात से जोरदार बारिश का दौर जारी है। बाढ़ की तबाही के बाद अब फिर से कालीसिंध और शिप्रा नदी उफान पर है। शहर की दुकानों, कालोनियों और बस्तियों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है। जिसके कारण आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढे़ं : विपक्षी नेताओं की बैठक पर CM शिवराज का तंज, कहा- मैडम सोनिया को अब विपक्षी एकता की याद आ रही है जब…
बाढ़ ने इतनी तबाही मचाई है, उसके बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोग नदी-नाले के उफान के बावजूद उन्हे पार करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश का कहर देखने को मिला। ग्राम जामगोद में दो लोग नाले में बह गए। एक को ग्रमीणों ने बचा लिया जबकि दूसरे युवक की डूबने से मौत हो गई। इसी तरह ग्राम मेंढकी में एक कार नाले में बह गई। कार चालक ने तैर कर अपनी जान बचा ली। दोपहर बाद नाले में पानी कम होने पर कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
इसे भी पढे़ं : किसान आंदोलन का असर, कुछ गाड़ियाँ निरस्त, कुछ आंशिक निरस्त की गईं
वहीं ग्राम नापखेड़ा स्थित नाले की पुलिया तेज बहाव में बह गई । जिसकी वजह से कई गांवों का आवागमन ठप हो गया। चना मिलने पर विधायक मनोज चौधरी मौके पर निरीक्षण करने पहुँचे व फ़ोन पर ही अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
इसे भी पढे़ं : BJP विधायक ने अपनी ही सरकार पर कसा तंज, कहा- धन्यभाग भोपाल की सड़कों का मुख्यमंत्री जी की नजरें इनायत हो गई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक