भदोही. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र के खिलाफ शिकंजा कस दिया गया है. पीड़िता का वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर शनिवार को कौलापुर (धनापुर दक्षिणी) पहुंचकर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई. इस दौरान डुगडुगी बजवाई गई. साथ ही चेताया गया कि नौ सितंबर तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी.

रिश्तेदार का भवन और फर्म हड़पने के मामले में विधायक, उनके बेटे विष्णु मिश्र,पत्नी एमएलसी रामलली मिश्र के खिलाफ अगस्त 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद गिरफ्तार विधायक आगरा जेल में बंद है जबकि एमएलसी पत्नी हाईकोर्ट से जमानत पर हैं, लेकिन बेटा विष्णु फरार चल रहा है. विधायक की गिरफ्तारी के बाद वाराणसी की एक गायिका ने अक्तूबर 2020 में विधायक, उनके बेटे विष्णु मिश्र और नाती के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराई थी. विधायक पहले से ही जेल में है जबकि नाती हाईकोर्ट से जमानत पर है, लेकिन बेटा विष्णु मिश्र अब भी फरार चल रहा है.

शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर पीड़िता का वीडियो वायरल हो गया था. आरोप लगाया गया था कि विधायक के लाेग उसे मुकदमा में सुलह करने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मामले में सक्रिय हुई पुलिस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर सामुहिक दुराचार मामले में धारा 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की. नोटिस में विष्णु मिश्र को नौ सितंबर तक न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. समय से नही हाजिर होने पर धारा-83 की कार्रवाई की जाएगी. गोपीगंज पुलिस मामले मे चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने आगरा जेल जाकर विधायक विजय मिश्र का बयान दर्ज कर चुके हैं.