रायपुर। प्रदेश में धर्मांतरण के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में जनता से पूरी तरह नकारे जाने के बाद भाजपा अपनी बांटने-काटने की पुरानी नीति को आजमाने का कुत्सित प्रयास कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दबाव पूर्वक धर्मांतरण का एक भी मामला,शिकायत दर्ज नहीं है. जबरिया धर्मांतरण के संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से पूर्व ही कानून प्रभावशील है. भूपेश सरकार जबरिया धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने प्रतिबद्ध है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि संवेदनशील भूपेश सरकार में कानून का राज है. प्रदेश भाजपा मुद्दा विहीन हो चली है. भाजपाई सत्ता लोलुपता में अमन-चैन, भाईचारे के प्रदेश को धर्मांतरण के नाम पर झूठ बोल सामाजिक समरसता बिगाड़ना चाहती हैं.
तिवारी ने कहा कि भाजपा रमन सिंह के 15 साल के कुशासन में भाजपाई न केवल आदिवासी जनता से वादाखिलाफी करते रहे, बल्कि पत्थलगढी जैसे सामाजिक, सांस्कृतिक परंपरा को भी रमन सरकार के इशारे पर धर्मांतरण से जोड़कर कुचला गया. पांचवी अनुसूची के क्षेत्रों में संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों से वंचित किया जाता रहा.
उन्होंने कहा कि सारकेगुडा, एडसमेटा, पेद्दागेलूर के फर्जी एनकाउंटर, मीना खालको और मडकम हिडमे के प्रकरण रमन सरकार के प्रशासनिक आतंकवाद और बर्बरता के प्रमाण है. ढाई वर्षो में कांग्रेस भूपेश सरकार के जनहितकारी फैसलों ने प्रदेश भाजपाइयों की नींद उड़ा दी है. मुद्दा विहीन हो चुके भाजपाई इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक