सुशील खरे-वेंकटेश द्विवेदी, सतना/रतलाम। मध्य प्रदेश के दो जिलों में शनिवार को 3 कैदी जेल से फरार हो गए. जिसमें 2 कैदी सतना की उपजेल से और 1 कैदी रतलाम की उपजेल से भाग गए हैं. हालांकि सतना के भागते हुए मुजरिम सीसीटीवी में कैद हो गए. मामले में पुलिस सभी कैदियों को तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें : नकली CID अधिकारी बनकर गैस सिलेंडर स्पालयर से कर रहे थे अड़ीबाजी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

दरअसल, रतलाम जिले की सैलाना उपजेल में झाबुआ का रहने वाला विचाराधी बंदी जस्सू उर्फ दशरथ अहरण और दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद था. लेकिन शनिवार को जेल के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. बताया जा रहा है कि फरार कैदी जेल प्रशासन अधिकारी के घर के बगीचे की घास उखाड़ रहा था. जहां वह दीवार फांदकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : वीडियो कॉल पर पहले न्यूड हुई युवती, फिर ब्लैकमेल कर अफसर से मांगे 5 लाख रुपए, पूरा माजरा उड़ा देगा आपके होश

वहीं सतना जिले के मैहर उपजेल की 20 फिट ऊंची दीवार फांदकर चोरी के आरोप में बंद दो कैदी भागने में कामयाब हो गए. उपजेल से फरार होने के बाद दोनों बंदी बाजार से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है. मुख्य गेट पर तैनात महिला प्रहरी ने बंदियों को रोकने के लिए हवाई फायर भी किया, लेकिन बंदी नहीं रुके नहीं और नौ…दो… ग्यारह हो गए. दोनों बंदी चोरी के आरोप में 12 अगस्त को जेल भेजे गए थे.

इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक