वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैंपस में यौन हिंसा का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा. छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा.

BHU कैंपस में भगत सिंह स्टूडेंट्स मोर्चा के प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले त्रिवेणी हॉस्टल की एक छात्रा के साथ तीन लड़कों ने यौन हिंसा की और उसके दोस्त को भी पीटा. उनका आरोप था कि घटना के बाद प्रॉक्ट्रियल बोर्ड का बेहद ढीला और असंवेदनशील रवैया था. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केवल यही एक घटना भर नहीं हुआ है बल्कि, कैंपस में लगातार ऐसी घटनाएं होती आ रही हैं. प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रशासन की यह पूरी जिम्मेदारी है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हर विद्यार्थी की सुरक्षा हो, परंतु इसके उलट प्रशासन द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : ATM से पैसे निकालते वक्त रहें सावधान, शातिर ठगों ने चूना लगाने अपनाया है ये तरीका

विरोध प्रदर्शन में पूजा, शुभम, राधिका, योगेश , चंदन, अभिषेक, आकांक्षा, इप्शिता, कमल, राकेश, सुमित, खेता, अवनीश आदि ने कहा कि बीएचयू देश में तीसरी रैंक यूनिवर्सिटी होने के बावजूद महिला सुरक्षा के नाम पर बहुत पिछड़ा हुआ है. इस मुद्दे पर भले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हो, लेकिन हमारा आंदोलन केवल इस मुद्दे पर न्याय मांगने के लिए नहीं अपितु कैंपस में आए दिन हो रही यौन हिंसा की घटनाओं को खत्म करने के लिए और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने के लिए है.

Read more – India Receives Its First COVID-19 Vaccine for Children above 12 Years